Champions Trophy 2017 : Virat Kohli says Champions Trophy tougher than World Cup | वनइंडिया हिंदी

2017-05-26 7

India skipper Virat Kohli conceded that Champions Trophy is qualitatively much more competitive than the World Cup, with top eight teams battling it out in a condensed schedule.,"The competitiveness of the tournament is much higher from the word go. In a World Cup, you still have league games and may be dominate during the latter half, but in Champions Trophy you need to be on top of your game from game one. If you are not, then your chances go down pretty soon

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्वीकार किया कि चैंपियंस ट्रोफी विश्व कप से अधिक प्रतिस्पर्धी है जिसमें सीमित शेड्यूल में शीर्ष 8 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं। कोहली ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,'इस टूर्नमेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा होता है। विश्व कप में आपको लय में आने के लिए लीग मैच मिलते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रोफी में पहले ही मैच से अच्छा खेलना पड़ता है। यदि नहीं खेलेंगे तो जल्दी बाहर हो जाएंगे।'